चोरी के माल पर ऐश, धरा गया
भिलाई। चोरी से हासिल रकम से ऐश करना आरोपी को भारी पड़ गया। महंगी मोबाइल और अनाप शनाप खर्च की सूचना पर जब क्राइम ब्रांच ने उसे सिविक सेंटर में दबोचा तो वह पैसों के श्रोत का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने 5 माह पहले तिवारी बुक डिपो और लगभग 8 माह पूर्व स्मृति नगर के काजल स्टोर्स में चोरी करना स्वीकार कर लिया। >>>
उल्लेखनीय है कि एसएसपी अमित छाबड़ा, एडिशनल एसपी राजेश अग्रवाल के निर्देशन में डीएसपी क्राइम, सीएसपी भिलाई कविलाश टंडन, क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विशाल सोन, इंस्पेक्टर राजेश साहू, एएसआई राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में नकबजनी रोकने के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम को सूचना मिली थी कि रविशंकर वर्मा नाम का लड़का खूब पैसे खर्च कर रहा है। उसके पास एक महंगा मोबाइल भी है। सिविक सेंटर में जब उसे दबोचा गया तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की खूब कोशिश की किन्तु जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने तिवारी बुक डिपो से लगभग 80000 और काजल स्टोर्स से 3000 रुपए नगद एवं मोबाइल वाउचर चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी की रकम से उसने सूर्या मॉल के रिलायन्स स्टोर से 30 हजार रुपए का सैमसंग गैलक्सी नोट-3 मोबाइल खरीदा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी गया कुछ सामान बरामद किया है।
इस कार्यवाही मेें क्राइम ब्रांच के एएसआई एसएन सिंह, इसराफिल खान, सुरेश बनाफर, विनोद सिंह, शिव दुबे, संतोष मिश्रा, आर. खुर्रम बक्श, सुरेन्द्र साहू, भीम यादव, अभिषेक, चालक प्र. आर. अरविंद शर्मा एवं थाना भिलाई नगर के एएसआई प्रेमलाल सोनवानी, स्मृति नगर चौकी से प्रधान आरक्षक सुन्दर लाल की उल्लेखनीय भूमिका रही।