मोदी को चापलूस नहीं आलोचक चाहिए

narendra modi likes criticsनई दिल्ली। प्रेस इंफरमेशन ब्यूरो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चापलूसी से भरी नहीं बल्कि स्वस्थ आलोचनाओं की कटिंग भेज रहा है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा स्वयं प्रधनमंत्री के निर्देश पर किया जा रहा है। इससे पहले पीएम मनमोहन सिंह को सिर्फ तारीफों वाली कटिंग भेजने की परम्परा रही है। पर मोदी – निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छबाय… पर यकीन करते हैं। सूत्रों ने बताया कि पीएमओ सरकार के प्रदर्शन और भाजपा की इमेज को लेकर मीडिया में छप रही रिपोर्ट से फीडबैक जानना चाह रहा है। इसमें खास करके सरकार के खिलाफ छपने वाले कॉन्टेंट पर रिपोर्ट भेजी जा रही है। पीआईबी नैशनल और लोकल अखबारों में छपे 5 से 7 टॉप निगेटिव आर्टिकल्स हर दिन प्रधानमंत्री ऑफिस को पीआईबी भेज रहा है। यह सिलसिला अक्टूबर में ही शुरू हो चुका था। मोदी को खुद ही टेक सेवी माना जाता है। वह सुबह होते ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों को देखते हैं। लेकिन पीआईबी न्यूज मटीरियल के सोर्स के साथ क्षेत्रीय अखबारों में छपने वाली खबरों पर रिपोर्ट भेजता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *