कौशल विकास के लिए काउंसिलिंग

skill development by ICICI  academy of skillsभिलाई। आईसीआईसीआई एकेडमी ऑफ स्किलस एण्ड लाईवली हुड भिलाई द्वारा निगम सभागार में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु लगाभग सौ छात्रो की कांउसलिंग की गई। आयुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने कहा कि शासन कि इस योजना का लाभ उठाकर लघु एवं सीमांत उद्योगों का प्रशिक्षण प्राप्त कर भिलाई की प्रगति में सहभागी बन सकते है। योजना के नोडल अधिकारी एसबी वराडे ने बताया कि संस्था द्वारा गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि प्रशिक्षण स्थल से ही रोजगार की गारन्टी हो। तीन माह का यह प्रशिक्षण पूर्णत: आवासीय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *