हेरिटेज में इंटर स्कूल काम्पिटीशन

heritage international schoolभिलाई। हेरिटेज इंटरनॅशनल पब्लिक स्कूल ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता विबग्योर 2014-15 का आयोजन स्कूल प्रांगण दुर्ग बायपास में किया। उक्त कार्यक्रम में हेरिटेज स्कूल के बच्चे श्रीशंकराचार्य विद्यालय, कृष्णा पब्लिक स्कूल फाउंडेशन नेहरू नगर, लेट्स प्ले, रेनबो, ट्विंकल किड्स, पिनाकल एवम् अन्य स्कूलों की सहभागिता में इंग्लिश रेसिटेशन, इलोक्युशन, लोकनृत्य, प्रकृति एवम् पर्यावरण पर ड्राइंग काम्पिटीशन, रिलीजियस चांट, रेसिटेशन जैसी प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। more
heritage international school, bhilaiश्रीमती छाया जैन डायरेक्टर कत्थक डांस अकादमी, आशीर्वाद नेहरू नगर भिलाई, श्रीमती के के शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर रुंगटा कालेज, श्रीमती विनीता गुप्ता डाइरेक्टर घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग एवम् श्रीमती डालीमुंशी जे सी आर टी चेयर पर्सन एन्ड जोन डायरेक्टर भिलाई बतौर जज उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल प्रतिभागी बच्चों का मूल्यांकन किया बल्कि उनकी भूरी भूरी प्रसंसा भी की।
heritage international schoolपुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 23 जनवरी संध्या 6 बजे हेरिटेज स्कूल प्रांगण में किया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग के डीजीएम सौरभ सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *