12वीं के बाद सीधे कर सकेंगे बीएड

BEd after 10thनई दिल्ली। देश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए मोदी सरकार बीएड और एमएड की पढ़ाई में बड़े बदलाव करने जा रही है। बीएड और एमएड की पढ़ाई को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों के सामने कई नए पाठ्यक्रम रखे हैं। इसके तहत अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद सीधे बीएड करने और स्नातक के बाद दो साल के बीएड और दो साल के एमएड पाठ्यक्रम के प्रस्ताव रखे गए हैं। more
मानव संसाधन मंत्रालय की स्कूली शिक्षा मामलों की सचिव वृंदा स्वरूप ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों की मंगलवार को हुई बैठक में एक प्रेजेंटेशन पेश किया। इसके तहत लगभग 15 तरह के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला पेश की गई। प्रेजेंटेशन के मुताबिक मंत्रालय  चाहता है कि अब सीधे 12वीं पास करने के बाद बीएड कोर्स शुरू किया जाए। साथ ही चार साल के एकीकृत बीएड और एमएड पाठ्यक्रम का प्रस्ताव भी रखा गया है। नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन यानी एनसीटीसी की ओर से 15 पाठ्यक्रमों को चुना गया है। इन पाठ्यक्रमों में 20 हफ्तों की ट्रेनिंग कार्यक्रम को अनिवार्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *