भिलाई महिला महाविद्यालय में गेस्ट लेक्चर
भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की डॉ. सुमनलता सक्सेना ने अभिक्रमित अनुदेशन विषय पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का उद्घटन अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सुमनलता सक्सेना तथा उनकी उपलब्धियों से बीएड प्रशिक्षुओं को परिचित कराया। डॉ. सुमनलता सक्सेना ने अपने व्याख्यान में विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी पीपीटी प्रेजेण्टेशन के माध्यम से बीएड प्रशिक्षुओं को अत्यंत सरल ढंग से प्रदान की। read more
कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जेहरा हसन का प्रोत्साहन रहा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित सहित समस्त शिक्षिकाओं तथा बीएड प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।