रूंगटा इंटरनेशनल में शिक्षा प्रणाली पर मंथन

rungta international school, nandanvan, raipurनंदनवन/रायपुर। जाने-माने शिक्षाविद् डॉ. जवाहर सूरी शेट्टी ने मौजूदा शिक्षा प्रणाली की कमियों को रेखांकित करते हुए इन्हें सम्मिलित प्रयासों से दूर करने पर बल दिया है। उन्होंने बदलते समय के साथ शिक्षा प्रणाली में हुए रूपांतरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्तमान शिक्षा प्रणाली की कमियों को उजागर कर इन कमियों को दूर करने हेतु सुझाव उत्पन्न करने होंगे। डॉ सूरी शेट्टी संतोष रूंगटा समूह द्वारा रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल में एजुकेशन समिट को संबोधित कर रहे थे। आयोजन में थिंक मीडिया, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा तथा एएफएस की सहभागिता रही। read morerungta international schoolराज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर प्रमोद दुबे थे। औद्योगिक समूहों के प्रमुख प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, प्रशिक्षकों तथा उद्यमियों की उपस्थिति में इस विषय पर वैचारिक मंथन किया गया तथा उनके विचारों को सुना गया।
जिंदल स्टील्स के एक्जीक्यूटीव वाईस प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने औद्योगिक आवश्यकताओं तथा वर्तमान शिक्षा प्रणाली से अपेक्षाओं पर अपने विचार व्यक्त किये। श्री टंडन ने कुछ सेक्टर्स में ऑटोमेशन के चलते रोजगार में हो रही कटौती पर भी प्रकाश डाला।
दिखावे के डिग्रीधारी
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ. आरपी दास ने शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का आधार क्वांटिटी ने होकर इसे क्वालिटी पर केन्द्रीत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष बहुत अधिक संख्या में मैनेजमेंट छात्र पढ़कर निकल रहे हैं परन्तु ये केवल दिखावे मात्र के डिग्रीधारी रह जाते हैं, यह आधुनिक शिक्षा पद्धति का ही दोष है।
कुछ अलग हटकर करें
कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने युवाओं को ऐसी शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया जिससे कि वे कुछ अलग हटकर करें ना कि अपने पारंपरिक कैरियर निर्माण हेतु ही प्रयासरत रहें। रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि ऐसी शिक्षा नीति बनाई जाये जिससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे शैक्षणिक संस्थानों को बढ़ावा मिले तथा उत्साहजनक वातावरण बने वहीं मापदण्डों तथा निम्न गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहे शैक्षणिक संस्थानों पर लगाम कसी जाये। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अच्छे शिक्षकों को उनकी गरिमा के अनुरूप अच्छा वेतन पैकेज प्रदान किया जाये जिससे उन्हें और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिले जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
मंत्री ने रखी अपेक्षाएं
ramsevak paikra, pramod dubeyसमापन अवसर पर बोलते हुए गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बुद्धिजीवियों से पिछड़े हुए दूरस्थ तथा जनजातीय क्षेत्रों में विद्यार्थियों को शिक्षित कर प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु ईमानदारी से प्रयास करने का आग्रह किया तथा इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। महापौर प्रमोद दुबे ने नगर निगम की शालाओं के नव-निर्माण में जन भागीदारी पर जोर दिया तथा आयोजित एजुकेशन समिट की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नये विचारों और योजनाओं के उत्सर्जन हेतु मंच प्रदान करते हैं।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरण हुआ। स्कूल कैटेगरी के अंतर्गत एनएच गोयल स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल, होली हाट्र्स स्कूल तथा ब्राईटन स्कूल को उत्कृष्ट शिक्षा हेतु सम्मानित किया गया वहीं कॉलेज कैटेगरी के अंतर्गत बीआईटी, एसएसआईपीएमटी तथा रूंगटा कॉलेज को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *