संविद में आज पधारेंगी पद्मश्री तीजन

teejan bai, samvidभिलाई। शंकराचार्य टेकनिकल केमपस जुनवानी में आयोजित संविद-2015 में बुधवार 25 फरवरी को पद्मभूषण डा तीजन बाई एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शिरकत करेंगे। प्रथम सत्र का उद्घाटन प्रात: 11 बजे यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय करेंगे! अध्यक्षता श्रीगंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आईपी मिश्रा करेंगे! read more
पद्मश्री एवं पद्मविभूषण डॉ तीजन बाई बुधवार के आयोजन की मुख्य अतिथि होंगी। इस अवसर पर उनके द्वारा पंडवानी की प्रस्तुति भी दी जाएगी! छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक मोहन सुन्दरानी, अलख राय, क्षमानिधि मिश्रा, सुपर स्टार करण खान, सुनील तिवारी, बाबी खान, लोककलाकार ललित सिंह ठाकुर, राजेश अवस्थी, दीपक बंजारे, लोकप्रिय गायक डॉ सुधीर सिंह, मनोज दीप, सुमित सिंह विशेष अतिथि होंगे! इस अवसर पर श्रीगंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के वाईस प्रेसिडेंट अभिषेक मिश्रा एवं सयुक्त सचिव जया मिश्रा, डायरेक्टर डा पी.बी. देशमुख, डॉ नीता त्रिपाठी, डा आर.एच. तलवेकर एवं अन्य भी उपस्थित रहेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *