नवलदास को छत्तीसगढ़ के धरोहर सम्मान

navaldas manikpuriभिलाई। क्षत्रिय साहू मित्र सभा कैम्प-1 भिलाई के द्वारा कर्मा भवन कैम्प-1 भिलाई में 3 अप्रैल 2015 को एक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्रिय साहू मित्र सभा कैम्प-1 भिलाई की ओर से कबीर मानव धर्म प्रचारक समाज सेवी राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कबीर गायक आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार नवलदास मानिकपुरी को छत्तीसगढ़ के धरोहर सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू सांसद लोक सभा दुर्ग व विशेष अतिथि श्यामलाल साहू पूर्व अध्यक्ष साहू मित्र सभा भिलाई, रमेश साहू, प्रदेश प्रतिनिधि प्रदेश साहू संघ छ.ग. रेणुका जोहन सिन्हा पार्षद वार्ड 18 भिलाई एवं तुलसी साहू सचिव कांग्रेस कमेटी छ.ग. तथा अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग ने की।
समारोह में पधारे सभी अतिथियों व गणमान्य नागरिकों का क्षेत्रिय साहू मित्र सभा कैम्प-1 भिलाई के अध्यक्ष रीखीराम साहू एवं सभी पदाधिकारियों ने पुष्पहार से स्वागत किया। आयोजन में मानिकपुरी के साथ छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ लोक गायिका, समाजसेविका अनुसुईया मानिकपुुरी व साथियों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत व कबीर भजन प्रस्तुत किया। उनके साथ सहयोगी कलाकारों में तामेश्वर साहू तबला, जागेश्वर साहू नाल, गोलूसाहू पैड तथा बांसूरी में सफीनदास मानिकपुरी ने संगत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *