देश का एजुकेशन कैपिटल बना रायपुर

raipur lone city with 5 giant edu institutionsरायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश का वह पहला शहर बन गया है जहां एक साथ पांच राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संस्थाएं प्रारंभ होने जा रही हैं। इनमें से चार नया रायपुर के हाईटेक सिटी में हैं। 15 साल की उम्र में इन उपलब्धियों का हासिल कर छत्तीसगढ़ ने एक नया रिकार्ड स्थापित किया है। केन्द्र सरकार ने एम्स, आईआईएम, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर और नया रायपुर में शुरू कर दिए हैं। इनमें से चार संस्थानों में अध्यापन प्रारंभ हो चुका है जबकि ट्रिपल आईटी में अगले साल पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ ने एम्स को छोड़कर नया रायपुर में शेष चार संस्थानों के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी जिसने इन संस्थानों के यहां आने का मार्ग प्रशस्त किया। पूरे देश की बात करें तो भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मंडी, मुंबई, पटना, रोपड़, रुड़की और वाराणसी के बाद नया रायपुर में 17वां आईआईटी खुल रहा है। इसी तरह कोलकाता, अहमदाबाद, बंगलुरू, लखनऊ, कोझीकोड़, इंदौर, शिलांग, रोहतक, रांची, रायपुर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर और काशीपुर के बाद रायपुर में 14वां आईआईएम खुल रहा है। बंगलुरू, कोलकाता, भोपाल, जोधपुर, हैदराबाद, गांधीनगर, कोच्ची, लखनऊ, पटियाला, पटना, दिल्ली और रायपुर में ही राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय हैं। दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना और ऋषिकेश के बाद एम्स का सातवां सेन्टर रायपुर में खुला है। इतने सारे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान किसी और शहर में नहीं है, राष्ट्रीय राजधानी में भी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *