सबजूनियर बास्केटबाल टीम का नेतृत्व विद्या को

vidya appointed captain of sub junior basket ball team durgदुर्ग। नगर निगम संघ के अध्यक्ष कमल सिंघल एवम सचिव साजी टी. थॉमस ने बताया की अंबिकापुर में आयोजित 15वीं छ.ग. राज्य सबजुनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में दुर्ग नगर निगम बालिका टीम भाग लेगी। दुर्ग नगर निगम टीम का नेतृत्व कप्तान विद्या को दिया गया है। दुर्ग नगर निगम की बालिका टीम इस प्रकार है- विद्या (कप्तान), शाहीना, अनामिका सिंह, अर्चना निषाद, जन्नत अली, गुरप्रीत कौर, सुमन गुप्ता, आरजु खातुन, डी अनुशा, ए. आॅचल, रेनुका। टीम के प्रशिक्षक सरजीत चक्रवती तथा सहायक प्रशिक्षक निखिलेश शर्मा होंगे। इस अवसर पर राजेश पटेल (प्रबंधक, खेल, बी.एस.पी.) साजी टी. थॉमस (चेयममेन सिलेक्शन कमेटी), कमल सिंघल (कोषाध्यक्ष, छ.ग बास्केटबाल संघ), विजय डब्लयु देशपाण्डे (सहसचिव, छ.ग. बास्केटबाल संघ), रेखा चौधरी (अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी), राष्ट्रीय निर्णायक निखिलेश शर्मा तथा शशीकांत पाण्डे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *