बच्ची को लगाई थ्रीडी प्रिंटर से तैयार खोपड़ी

3D skull implant in chinaपेईचिंग। चीन की एक तीन साल की बच्ची का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। हान हान पहली बच्ची है जिसे थ्रीडी प्रिंटर से तैयार स्कल (खोपड़ी) लगाया गया है। एनबीटी के अनुसार बुधवार को हुनान प्रांत के सेकंड पीपुल्स हॉस्पिटल में बच्ची का आॅपरेशन हुआ। हान को जन्म से हाइड्रोसेफ्लस नाम की बीमारी थी। इस बीमारी में सिर में पानी भर जाता है। सिर का आकार सामान्य से चार गुना बड़ा हो जाता है। हान के सिर के 85% हिस्से में पानी भर गया था। Read More
सिर का आकार बड़ा होने की वजह से हान हान की आंखों की रोशनी भी जा सकती थी। हाइड्रोसेफ्लस में मस्तिष्क पर काफी दबाव पड़ता है जिससे उसे नुकसान भी हो सकता है। हालांकि आॅपरेशन के बाद उम्मीद है कि हान अब पूरी तरह ठीक हो पाएगी। सर्जरी से पहले हान हान को कई चिकित्सीय समस्यायें भी हुईं, जैसे उसका स्कल पतला हो गया और रक्त संचार भी कम हो गया।
हान हान की दादी ने बताया कि वह बच्ची दर्द से चीखती रहती थी। वह छह महीने की हुई, तब इस बीमारी के बारे में पता चला। जब बच्ची एक साल की हुई तो मां चल बसी। डॉक्टरों ने कहा इलाज में 4 लाख से 5 लाख चीनी युआन यानी करीब 40 से 50 लाख भारतीय रुपये लगेंगे। रिश्तेदारों की मदद और आॅनलाइन फंडिंग से पैसे जमा हुए। तब आॅपरेशन हुआ
ऐसे बनाई थ्री डी खोपड़ी
आॅपरेशन करने के लिए डॉक्टरों ने सीटी स्कैन से सिर के एक-एक इंच का खाका तैयार किया। इसके बाद उन्होंने 3डी प्रिंटर से टाइटेनियम स्कल बनाया। मस्तिष्क को ऊपर उठाकर पानी निकाला गया। गल चुके हिस्से को अलग कर टाइटेनियम स्कल को लगाया गया। स्कल के बीच में मस्तिष्क वापस रखा। उम्र बढ़ने के साथ-साथ हान के सिर की हड्डियां भी बढ़ने लगेंगी। जो टाइटेनियम के स्कल को पूरी तरह से कवर कर लेंगी। स्कल के अंदर इतनी जगह छोड़ी गई है कि मस्तिष्क के विकास में किसी तरह की बाधा न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *