साइंस कालेज में होगा डिजिटल आईडी, वाईफाई

science college durgदुर्ग। वर्तमान शिक्षण सत्र में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित में अनेक डिजिटल सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। ये उद्गार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने महाविद्यालय में डिजिटल इंडिया सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। महाविद्यालय के मुख्य ग्रंथालय भवन में नेशनल चैनल में डिजिटल इंडिया सप्ताह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं शोधछात्रों ने सुना। Read Moreइसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तिवारी ने बताया कि आगामी 6 जुलाई तक चलने वाले डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान महाविद्यालय की वर्तमान वेबसाइट को उन्नयन तथा अद्यतन करने का कार्य संपादित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्य ग्रंथालय को कम्प्यूटरीकृत कर पुस्तकों का निर्गम, महाविद्यालय स्वशासी परीक्षा के परिणाम एवं स्वशासी परीक्षाओं के आयोजन संबंधी सम्पूर्ण जानकारी, प्रत्येक छात्र को एसएमएस के माध्यम से जानकारी देने, डिजिटल परिचय पत्र बनाने का कार्य भी डिजिटल इंडिया सप्ताह के अंतर्गत सम्पादित किया जाएगा। कार्यालय एवं विभागों द्वारा कागज के कम से कम उपयोग करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने कार्यालयीन सूचनाओं को ई-मेल अथवा एसएमएस द्वारा प्रसारित करने का भी प्रस्ताव है। डॉ तिवारी के अनुसार महाविद्यालय को पूर्णत: वाईफाई कैम्पस बनाना प्रक्रियाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *