सेवन-ए-साइड फुटबाल में केपीएस बना चैम्पियन

krishna public schoolभिलाई। तिरुपति में आयोजित सेवन-ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई के बच्चों ने चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया। उन्होंने फायनल मुकाबले में मध्यप्रदेश को हरा कर खिताब पर कब्जा किया। टीम ने विनर ट्राफी के अलावा 12 स्वर्ण पदक भी हासिल किए हैं। Read Moreखेल प्रेमी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि केपीएस अंडर-14 और अंडर-17 टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। देवेश पैकरा की कप्तानी में उतरी अंडर-14 टीम के अन्य सदस्यों में नबील अख्तर, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, निशांत सिंह, हिमांशु राठौड़, अनिरुद्ध मिश्रा, अंकित, एकाग्र शुक्ला, विपुल शुक्ला, इशांत अग्रवाल, साकेत ठाकुर, कोच उत्कल करफा शामिल थे। इसी तरह अंडर-17 टीम में अनमोल शिन्दे, अंकित पामभोई, विश्वजीत खाण्डेकर, कुनाल जिन्दल, राजीव राय, सावंत यादव, रविशंकर सिंह शामिल थे। टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में विजयश्री हासिल की जिसमें गोलकीपर ने अहम भूमिका निभाई।

विजेता टीम को केपीएस के चेयरमैन एमएम त्रिपाठी, राज्य के खेल मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *