मदर टेरेसा आश्रम पहुंची एमजे की टीम

BEd students of MJ college visit Mother Teresa Home at Bhilai
BEd students of MJ college visit Mother Teresa Home at Bhilai

भिलाई। एमजे महाविद्यालय के बीएड विभाग द्वारा आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने मदर टेरेसा आश्रम में जाकर असहाय, बेसहारा एवं शारीरिक एवं मानसिक विकलांग लोगों की मदद की तथा लोगों से उनका हाल-चाल पूछा। प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच एवं शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष श्रीमती जीजन मदान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें शिरकत की और असहाय अपंग लोगों को भोजन, कपड़ा, अन्न वितरित किया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने भी योगदान दिया। बीएड विभाग के सभी सहायक प्राध्यापदकों ने भी इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान दिया।

One thought on “मदर टेरेसा आश्रम पहुंची एमजे की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *