सबके जीवन में भरें खुशियों के रंग

asian paintsभिलाई। मॉडल और बालिवुड अभिनेत्री, बिग बॉस फेम गौहर खान ने कहा कि एशियन पेंट्स के डीलर और रिटेलर लोगों के जीवन में रंग भरते हैं। एशियन पेंट्स घरों को भीतर और बाहर से खूबसूरत बनाता है। गौहर खान यहां नेहरू रोड पर नेहरू भवन के ठीक सामने स्थित खण्डेलवाल ट्रेडर्स में एशियन पेंट्स का डीलर डिस्प्ले कांटेस्ट को देखने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि रंगों का जीवन में काफी महत्व होता है। ये हमारे मूड पर असर डालते हैं। मन को प्रफुल्लित करते हैं। Read More
gauhar khanउन्होंने संचालक राजेश खण्डेलवाल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने व्यापार में उन्नति करें और लोगों के घरों, प्रतिष्ठानों को खूबसूरत बनाने में अपना योगदान करें।
इस अवसर पर एशियन पेंट्स के ब्रांच मैनेजर गौतम राय, अली टाहा, प्रकाश खण्डेलवाल, प्रवीण खण्डेलवाल, मेघा, अनिता, राजेश, हर्ष आदि उपस्थित थे।
रंगोली देखकर हुईं खुश
गौहर खान हाउसिंग बोर्ड के विकास द्वारा बनाई गई रंगोली देखकर खुश हुई। उन्होंने कहा कि यह रंगोली इतनी खूबसूरत है कि वे उसमें अपना अक्स देख पा रही हैं। उन्होंने रंगोली कलाकार के साथ अपनी सेल्फी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *