यूथ रेडक्रास ने देखा वृद्धाश्रम का जीवन

science college durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास इकाई के विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम पहुंच कर वहां निवास कर रहे बुजुर्गों से उनकी दिनचर्या, स्वास्थ्य तथा समस्याओं से जुड़ी जानकारी एकत्र की। आश्रम के प्रबंधक गणेश वर्मा ने विद्यार्थियों को आश्रम की विस्तृत जानकारी दी। यूथ रेडक्रास की कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरलोचन कौर ने कहा कि इन दिनों वृद्धाश्रमों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। समाज में तेजी से आए बदलाव, एकल परिवार का चलन एवं नई तथा पुरानी पीढ़ी की बढ़ती दूरियां और सामंजस्य के अभाव ने वृद्धाश्रम को बढ़ावा दिया है। आज बुजुर्ग समाज में उपेक्षित से हो गए हैं। Read More
डॉ कौर ने कहा कि बुजुर्ग हमारी रीढ़ हैं। हमारे लिए वृक्ष की तरह हैं, जिसकी छाया हमें सुकून एवं आत्मविश्वास प्रदान करती है। विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के बीच पहुंच कर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव किया। उनके आशीर्वाद से अभिभूत होकर विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में सदा बुजुर्गों का आदर सम्मान करेंगे तथा घर परिवार में उनकी सेवा तथा देखभाल में कोई कमी नहीं करेंगे। विद्यार्थियों ने जब बुजुर्गों से उनकी आपबीती सुनी तो भावुक हो गए। उन्हें अहसास हुआ कि एक दिन सबके जीवन में ऐसा समय आता है जब उन्हें शारीरिक, मानसिक रूप से सहारे की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों ने बुजुर्गों से स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा फलों का वितरण किया। यूथ रेडक्रास के स्वयं सेवक सुशील असाटी, दुष्यंत कुमार, दिनेश देवांगन, संजीव, निशांत, राहुल, पियुष, आकांक्षा, ईशा, रीना, प्रज्ञा, लता, दीक्षा, लीना एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *