सीपीएल में स्वर्णभूमि चार्जर्स देगा कड़ी टक्कर

manish pandeyरायपुर। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 3 फरवरी से भिलाई में शुरू हो रहा है। आईपीएल की तर्ज पर यह 20-20 लीग टूर्नामेंट छह टीमों के मध्य खेला जाएगा। इससे पहले गुरुवार को स्वर्णभूमि रायपुर की टीम स्वर्णभूमि चार्जर्स ने टीम की जर्सी लांच की। विधानसभा रोड स्थित प्रोजेक्ट स्वर्णभूमि में एक विशेष कार्यक्रम में टीम के कप्तान प्रतीक राज, कोच बैनजी मीडिया से रूबरू हुए। आयोजन समिति की ओर से श्वेता पड्डा व स्वर्णभूमि से आशुतोष गोयल मौजूद रहे। Read Moreआशुतोष ने बताया कि उनकी 15 क्रिकेटरों की टीम मजबूत और संतुलित है। टीम बेहतर परफार्मेंस के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वर्णभूमि चार्जर्स के मालिक राजेश अग्रवाल ने कहा कि खेल के क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे आने का अवसर मिलेगा। वे अपने खिलाडिय़ों के चयन को लेकर पूर्णत: आश्वस्त हैं। उन्होंने टीम की जीत के लिए और टूर्नामेंट के चेयरमेन मनीष पांडे को आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वर्णभूमि प्रदेश के विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा ही आगे रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *