यंगिस्तान और मनीष की जमकर तारीफ
भिलाई। आईपीएल की तर्ज पर आज से शुरू हो रहे सीपीएल सीजन वन के आयोजन की बारीकियों को देखकर राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य क्रिकेट संघ जो न कर सका, उसे आज यंगिस्तान ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि पिता के कुछ गुण पुत्र में जरूर आते हैं पर मनीष को देखकर यह कहा जा सकता है कि उनमें पिता के पूरे गुण आ गए हैं। Read More
श्री भाटिया ने कहा कि जब मनीष पाण्डेय ने पहली बार उनसे अपने कंसेप्ट की चर्चा की तो वे प्रभावित हुए। दोनों के बीच लगातार सम्पर्क बना रहा और वे देख रहे हैं कि मनीष ने जो कहा था, उसे कर भी दिखाया है। सीपीएल बीसीसीआई गाइड लाइन्स के अनुरूप आयोजित हो रहा है। छत्तीसगढ़ को जल्द ही रणती ट्राफी की सौगात मिलने जा रही है, ऐसे में सीपीएल की उपयोगिता और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अब जब बीसीसीआई के एजीएम में सीपीएल का जिक्र होगा तो उनका सीना गर्व से और चौड़ा हो जाएगा।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर तथा सीपीएल के ब्रांड अम्बेसेडर राजेश चौहान ने मनीष पाण्डेय और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इससे गांव-गांव से प्रतिभाएं निकल कर आएंगी और छत्तीसगढ़ के रणजी में प्रवेश के साथ ही उन्हें भी राष्ट्रीय चेहरा मिल जाएगा। मनीष ने ड्यूज बाल क्रिकेट का वादा किया था जिसे उसने बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि 24 साल वे इंतजार कर रहे हैं कि उनके बाद कोई और देश का प्रतिनिधित्व करे। छत्तीसगढ़ का अमनदीप खरे अन्डर 19 वल्र्डकप खेलने भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर है। वे चाहेेंगे कि उसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिले और 24 साल पहले का छत्तीसगढ़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर आगे बढ़े।
पूर्व केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव ने मनीष की प्रशंसा करते हुए कहा कि हौसला हो तो सबकुछ हो सकता है। मनीष का यह कहना कि उनके पास केवल सोच थी, उसे अमली जामा टीम ने पहनाया, सही लीडरशिप है। सफलता का श्रेय भले ही टीम को मिले किन्तु जब इसे कोई नाम देना होता है तो टीम लीडर का ही नाम आता है। उन्होंने कहा – ‘कौन कहता है कि आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों।Ó
बीएसपी के सीईओ श्री चंद्रसेकरन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र सेल की फ्लैगशिप इकाई है। एजुकेशन और स्पोट्र्स में भी हमारी ख्याति है। हम अब तक छोटे छोटे आयोजन करते रहे हैं किन्तु इतना बड़ा आयोजन भिलाई की जमीन पर होना गर्व की बात है। इससे खिलाडिय़ों को बीसीसीआई अप्रूव्ड फार्मेट में खेलने का अच्छा एक्सपीरियंस हो जाएगा और उन्हें आगे बढऩे में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीएसपी ऐसे प्रयासों को हमेशा सपोर्ट करती रही है। यंगिस्तान ने इसे यूटिलाइज किया है।
बीएसपी के ईडी पीएंडए एलटी शेरपा ने खेलों को आगे बढ़ाने के प्रति भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन में भागीदारी निभा कर वे प्रसन्न हैं। उन्होंने यंगिस्तान के संयोजक एवं सीपीएल चेयरमैन मनीष पाण्डेय की लगन को साधुवाद देते हुए कहा कि यंगिस्तान यंग इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है। मनीष पाण्डेय पिछले सात महीने से लगातार उनके सम्पर्क में हैं। उनके पास विजन है। वे योजना बनाते हैं और पूरी बारीकी के साथ उसका क्रियान्वयन भी करते हैं।
कलेक्टर आर शंगीता ने कहा कि जब जिले में कुछ बड़ा होता है तो गर्व होना स्वाभाविक है। उन्होंने टीम यंगिस्तान एवं सीपीएल को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
आई प्रदीप गुप्ता ने यंगिस्तान और मनीष पाण्डेय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले सिर्फ टेस्ट मैच होते थे। राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 14-15 खिलाडिय़ों का नाम होता था। आईपीएल ने सैकड़ों नए खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। सीपीएल इसे और आगे बढ़ाएगा। इससे स्थानीय टैलेंट को बेहतर अवसर मिलेंगे।
200 दिन की तैयारी रंग लाई : मनीष
भिलाई। सीपीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय ने कहा कि 2012 में यंगिस्तान ने टेनिस बॉल फ्लड लाइट क्रिकेट का आगाज किया। आज आयोजन के पांचवे वर्ष में हम सीपीएल को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए उनकी पूरी टीम सात महीने से लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि उनकी सोच को आगे बढ़ाने के लिए अनेक लोग सामने आए और तब कहीं जाकर आयोजन सफलता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने सीजीसीए के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, सचिव राजेश दवे, बीएसपी के सीईओ श्री चंद्रसेकरन, ईडी एलटी शेरपा, जिला प्रशासन, टीम स्पांसर सीवी रमन यूनिवर्सिटी, हरिभूमि, अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स, स्वर्णभूमि बिल्डर्स, केडिया, प्राइस स्पांसर, मैट्स यूनिवर्सिटी, सीएसआईटी, अनाल हॉण्डा, हीरो मोटोकॉर्प तथा ट्रैवल पार्टनर पायल बस का शुक्रिया अदा किया।
मनीष पाण्डेय ने कहा कि टीम इंडिया में सिर्फ 11-12 खिलाडिय़ों को मौका मिलता था। आईपीएल ने देश के कोने कोने के खिलाड़ी को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। जब उन्होंने देखा कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक जैसे राज्य अपने अपने राज्य के खिलाडिय़ों को आगे लाने के लिए राज्य स्तर पर प्रीमियर लीग का आयोजन करने लगे हैं तो उन्होंने भी बड़ा आयोजन करने की सोच बनाई। इसमें सबसे बड़ा सहारा राज्य क्रिकेट संघ का मिला। बीएसपी ने ग्राउण्ड उपलब्ध कराया, गैलरी, फ्लड लाइट्स में सहयोग किया। धीरे धीरे सबका सहयोग मिलता चला गया और यह आयोजन संभव हुआ।
यह है टेक्नीकल टीम
मैच रेफरी पूर्व अंतरराष्ट्रीय अम्पायर आरडी रामचंद्रन, पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी पी गोपाल राव, अम्पायर अनिल सिंह, राणा प्रताप, संतोष प्रसाद, उदित बख्शी, विकास, थर्ड अम्पायर टीएस राव, स्कोरर विनोद देवघरे, संतोष ठाकुर, एक्सपट्र्स- भास्कर गोस्वामी, मारू श्रीनिवास, राजेश बिसेन।