संतोष रूंगटा के 40 स्टूडेंट्स को कैम्पस में जॉब ऑफर
भिलाई (संडे कैम्पस)। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई के कोहका में कैम्पस सिलेक्शन हेतु आई तीन कंपनियों एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस – बीपीएस तथा एथिक्स फार्मा ने कुल 40 स्टूडेंट्स का चयन कर जॉब ऑफर किये। इस कैम्पस सिलेक्शन ड्राईव में कोर सेक्टर की कंपनी एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन ने 17 स्टूडेंट को करीब 4.50 लाख सालाना के पैकेज पर, वहीं टीसीएस बीपीएस ने 18 स्टूडेंट को 2.50 लाख रूपये पर तथा एथिक्स फार्मा ने 5 स्टूडेंट का चयन 1.80 लाख रूपये सालाना पैकेज पर किया। Read More
एलएण्डटी तथा टीसीएस के कैम्पस ड्राइव में बीएससी, बीकॉम, बीबीए तथा बीए कोर्स स्टूडेंट्स वहीं एथिक्स फार्मा के कैम्पस ड्राइव में बी.फार्मा, बीएससी तथा एमएससी बायोटेक तथा एमबीए कोर्स के स्टूडेंट शामिल हुए। ये सभी वर्ष 2016 की पासिंग आऊट बैच के स्टूडेंट्स हैं। इन कंपनियों द्वारा अपनाई गई कैम्पस सिलेक्शन की प्रक्रिया के अंतर्गत मुख्यत: लिखित/ऑनलाइन टेस्ट, टेक्निकल तथा एचआर इंटरव्यू राउण्ड थे।
संतोष रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि कैम्पस सिलेक्शन हेतु आई तीनों कंपनियों में पहली एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन, भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो कि वैश्विक स्तर पर 30 टॉप कंपनियों में अपना स्थान रखती है। दूसरी कंपनी टीसीएस बिजनेस प्रोसेस सर्विसेस, टाटा समूह की प्रतिष्ठित कंपनी है जो बढ़ती हुई वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपने कस्टमर्स को बिजनेस ग्रोथ तथा अन्य बिजनेस प्रोसेस संबंधी कंसल्टेंसी तथा सर्विसेस प्रदान करती है वहीं कैम्पस हेतु आई तीसरी कंपनी एथिक्स फार्मा मध्य भारत की कॉन्ट्रेक्ट रिसर्च ऑर्गनाइजेशन है जो कि देश-विदेश की फार्मा तथा इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को इंटीग्रेटेड रिसर्च सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराती है।
राज्य के समस्त युवाओं को लाभ : संतोष रूंगटा
चेयरमेन संतोष रूंगटा ने बताया कि शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों से इस कैम्पस सीजन में संतोष रूंगटा कैम्पस में एक के बाद एक कई विश्व-प्रसिद्ध प्रमुख नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियां आकर समूह के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, साइंस तथा कॉमर्स स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर जॉब ऑफर प्रदान कर रही हैं। समूह द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों का भरपूर लाभ न सिर्फ समूह के संचालित कॉलेजों बल्कि क्षेत्र तथा राज्य के समस्त शिक्षित युवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।
समूह के भिलाई तथा रायपुर कॉलेजों के स्टूडेंट्स के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल-आरसीपीएसआर डॉ. डीके त्रिपाठी, डायरेक्टर साइंस कॉलेजेस प्रो. जेपी शर्मा, प्रिंसिपल-केडीआरसीएसटी डॉ. वायएम गुप्ता, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट महेन्द्र श्रीवास्तव, सीओओ साइंस कॉलेजेस संजीव शुक्ला, डीन टीएण्डपी प्रो. एडविन एन्थनी, डीन आईआईआई डॉ. हरपाल थेठी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।