आरपीएस के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

RPSभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा संचालित तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई के छात्रों ने साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित 18वें नेशनल साइंस ओलम्पियाड तथा 9वें इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलम्पियाड की द्वितीय चरण की परीक्षा प्रावीण्यता के आधार पर उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यालय में कक्षा-3 के छात्र उजेर इरफान अली ने आईएमओ तथा कक्षा-5 के छात्र रक्षित गोयल ने आईएमओ के साथ ही एनएसओ की द्वितीय चरण की परीक्षा प्रावीण्यता के साथ उत्तीर्ण की है। इन छात्रों को प्रत्येक परीक्षा हेतु एक हजार रूपये के उपहार सहित प्रावीण्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय रूंगटा, उपाध्यक्ष सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी यादव तथा विद्यालय की प्राचार्या सह निदेशक डॉ. (श्रीमती) रंजना यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *