साइंस कालेज के विद्यार्थी पहुंचे स्नेह संपदा

sneh-sampadaदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नाकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने विस्तार गतिविधियों के अन्तर्गत भिलाई सेक्टर-8 स्थित स्नेह संपदा विद्यालय के बच्चों तथा विद्यालय के अंत:वासियों के साथ एक दिन व्यतीत किया। Read More
इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चों से संवाद किया। इन बच्चों से मिलकर छात्र-छात्राओं ने अनुभव किया कि इन बच्चों के लिये व्यक्तिगत स्तर पर काफी प्रयास की आवश्यकता हैं। अनेक छात्र-छात्राओं ने ऐसे बच्चों के लिये भविष्य में कुछ ठोस प्रयास करने की प्रतिबद्धता प्रकट की तथा विद्यालय की आवश्यकतानुसार कुछ सामग्री एवं खेलकूद तथा मनोरंजन से संबंधित वस्तुएं भेंट की।
विभाग की छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्नेह संपदा के विद्यार्थियों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कुछ फलों के पेड़ लगाने में अपनी रूचि दिखाई। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है। जब मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे इस दिशा में इतने जागरूक हैं तो हमारा पूरा दायित्व बनता है कि हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति सतत सजग रहें। उन्होंने स्नेह संपदा विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती पीआर शिरके तथा स्टाफ के सेवाभाव तथा लगन की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों के साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करने के लिये आभार प्रकट किया।
महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थियों के साथ अंताक्षरी, क्रिकेट, फुटबॉल, गायन वादन के द्वारा मनोरंजन किया। विद्यालय के बच्चों से मिलकर महसूस हुआ कि उन्हें पालकों से बिछुडऩे का अत्यंत दुख हैं। इस मौके पर डॉ. एके खान, डॉ. के पद्मावती, डॉ. सविता डहरिया एवं एमए अर्थशास्त्र विभाग की अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *