संतोष रूंगटा के स्टूडेंट्स को 3 लाख का पैकेज

santosh-rungta-jraभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स का चयन जेआरए एनालिटिक्स कंपनी द्वारा किया गया। इस कैम्पस सिलेक्शन ड्राइव में चयनित 3 स्टूडेंट्स को कंपनी द्वारा 3.00 लाख रूपये सालाना का पैकेज प्रदान किया जायेगा। कैम्पस ड्राइव में बीई की सभी ब्रांचेस तथा एमबीए कोर्स के स्टूडेंट्स शामिल हुए। कैम्पस में शामिल हुए सभी स्टूडेंट्स वर्ष 2016 की पासिंग आऊट बैच के थे। कैम्पस सिलेक्शन की प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण हुई जिसमें पहले राउण्ड में लिखित परीक्षा, तथा दूसरे राउण्ड में एचआर इंटरव्यू हुए। Read More
संतोष रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि कैम्पस सिलेक्शन हेतु आई कंपनी जेगन रिसर्च एसोसियेट्स (जेआरए) एक क्लायंट फोकस्ड कंसल्टेटिव मार्केट रिसर्च कंपनी है। कंपनी प्राथमिक रूप से फार्मा, बायोटेक तथा मेडिकल फील्ड में कार्यरत है परन्तु सीपीजी तथा बीटूबी के क्षेत्र में विशेष विशेषज्ञता हासिल की हुई है। गौरतलब है कि इस कैम्पस सीजन में कैम्पस प्लेसमेंट के क्षेत्र में संतोष रूंगटा समूह ने शानदार सफलता हासिल की है तथा स्टूडेंट्स के कैम्पस सिलेक्शन हेतु देश तथा विदेश की नामचीन कंपनयिों का आना जारी है। इस कैम्पस सीजन में सूचना प्रौद्योगिकी, सर्विस तथा कोर सेक्टर की प्रमुख कंपनियों एक्सेंचर, कैपजेमिनी, टेक महिन्द्रा, यूनिसिस, सैप, विप्रो, टीसीएस, एल एण्ड टी, अडानी पावर, थर्मेक्स, सारांश ग्रुप आदि कंपनियों ने ग्रुप द्वारा संचालित कॉलजों के स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर जॉब ऑफर्स प्रदान किये हैं।
समूह के भिलाई तथा रायपुर के इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर एच.आर. एण्ड प्लेसमेंट महेन्द्र श्रीवास्तव, ज्वाइंट डायरेक्टर टीएण्डपी प्रो. एडविन एन्थनी, तथा समूह द्वारा संचालित कॉलेजों आरसीइटी-ंउचयभिलाई, आरइसी-ंउचयभिलाई, आरसीइटी-रायपुर तथा आरइसी-रायपुर के प्रिंसिपल, डीन, एचओडी तथा फैकल्टीज़ ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *