स्वरूपानंद महाविद्यालय में समर क्लास
भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के कल्पतरु इकाई और कम्प्यूटर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के युग में कम्प्यूटर का बढ़ता हुआ महत्व एवं उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये घरेलू महिलाओं एवं वृद्धजनों जिनको कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं हैं, उनके लिये आयोजित की गयी। Read More
प्रथम दिन हुडको की पार्षद श्रीमती सुरेखा खट्टी ने महाविद्यालय के प्रयास की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया तथा वह स्वयं कम्प्यूटर सीखी और कहा यदि शिक्षा जगत इस तरह के आयोजन से अपनी सामाजिक सहभागिता को पूरा करे तो समाज के सभी वर्गो को प्रषिक्षित होने का मौका मिलेगा। जिससे समाज के सभी लोगों को कम्प्यूटर सिखने का अवसर मिलेगा।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कम्प्यूटर विभाग की सराहना करते हुये कहा आज का युग डिजिटल इंडिया का युग हैं और कम्प्यूटर हमारी अनिवार्य आवश्यकता बन गई हैं। समय के साथ चलना है तो नवीन ज्ञान को सीखना होगा।
आज के दैनिक जीवन में इंटरनेट की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये इंटरनेट से संबंधित जानकारी जैसे:- ईमेल में आये प्रपत्र को डाउनलोड करना तथा दूसरी जगह मेल करना व फाइल को अटैच करना, फाइल को फारवर्ड करना तथा डाक्यूमेंट को सुरक्षित रखना आदि। इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करना जैसे: टेलीफोन बिल, बिजली बिल, इंटरनेट से रेल टिकट बुक करना, इंटरनेट से शॉपिंग करना, फेसबुक एकाउण्ट बनाना, माइक्रोसाफ्ट वर्ड, माईक्रोसाफ्ट पावरपॉंईट, एक्सल शीट, पेंट तथा अन्य बेसिक जानकारी दी गयी, जिसमें आस-पास के क्षेत्र के 25 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा कम्प्यूटर सीखा।
सभी प्रशिक्षणार्थी ने नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला को उपयोगी बताया। श्री निखिल सिन्हा ने बताया कि इंटरनेट से संबंधित बहुत सी जानकारी सीखने को मिली, जिनका भविष्य में बहुत ही ज्यादा उपयोग हैं। गृहिणी ने बताया कि कम्प्यूटर क्लासेस में बहुत सारी उपयोगी चीजें सीखने को मिली। अब मैं घर से ही ऑनलाईन बिल भुगतान और खरीदी भी कर सकती हूॅं।
कक्षाओं का आयोजन केके दुबे, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस, श्रीमती ज्योति उपाध्याय, दीपक सिंह, मनोज पाण्डेय ने किया। प्राचार्य ने कम्प्यूटर विभाग को बधाई दी।