नशा न करेंगे और न ही करने देंगे
भिलाई। दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा नहीं करने और नशा नहीं करने देने का संकल्प लिया। रूंगटा डेंटल कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने बीड़ी, सिगरेट और गुटखा पाउच का दहन किया। विद्यार्थियों ने रैली निकाली इसके बाद स्टेशन भवन के पास ही तंबाकू खाने वालों के मुंह की नि:शुल्क जांच की गई। इन दौरान संजय रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा एवं दुर्ग रेल्वे स्टेशन के मुख्य प्रबंधक श्री राजू उपस्थित थे।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॉलेज के इन्टर्न स्टूडेंट ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसमें उन्होंने नशे की अलग-अलग लत से होने वाले दुष्प्रभाव से आगाह करते हुए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ इन व्यसनों से मुक्त होने का आह्वान किया। स्टेशन पर ही डेंटल कॉलेज के चलित वाहन पर तंबाकू खाने वालो के मुहॅ की नि:शुल्क जॉच की गई और उन्हें केंसर जैसे गंभीर रोग होने की आशंका से अवगत कराया। कार्यक्रम आयोजन में डेंटल कॉलेज के डॉ. यूनुस, डॉ. रामतिवारी एवं डॉ. जयदीप विशेष रूप से सक्रिय रहें।