पर्यावरण दिवस पर शंकराचार्य कालेज में महति आयोजन

shankaracharya-mahavidyalayभिलाई। समाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए ढृढ़संकल्पित श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से सूर्या ट्रेजर आइलैण्ड मॉल मेें विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर तथा बाहर में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेटों ने वृक्षारोपण कर किया। चित्रकला, और सामान्य ज्ञान पहेली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी। 8 श्रेष्ठ चित्रों का चुनाव करके उन्हें पौधे और कार्डहैंगर पुरस्कार स्वरूप दिये गये। पहेली प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर वृध्दजनों ने समान रूप से भाग लिया और पुरस्कार जीते। पहेली के माध्यम से खेल खेल में जानवरों, पक्षियों के पानी की व्यवस्था से लेकर पौधे लगाने के महत्व, पक्षियों के लिए घोंसला बनाने के तरीके आम जनता को बताये गए।
इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्रों ने जंगल बुक के सुप्रसिद्ध गीत चड्डी पहन कर फूल खिला है पर रंगारंग प्रस्तुति दी। नाटक इल्लीगल ट्रेंड ऑफ वाइल्ड लाइफ मुख्यत: जानवरों के शिकार और उसकी खाल से बनायी जाने वाली वस्तुओं के प्रति जनसामान्य के मोह पर केंद्रित था। शेर की भूमिका धरम ने, शिकारी जोजो- मनीष, रिया ने दुकानदार की, खुशबू ने एजेंट, सोमेश ने उद्योगपति, गीता ने पत्नी, सिमरन ने दोस्त की, तथा इंद्र व शुभम ने पुलिस की भूमिका अदा की। ये सभी विद्यार्थी महाविद्यालय के एनयूएसएसडी (टिस) पाठ्यक्रम में अध्ययनरत है। संचालन कार्यक्रम अधिकारी दीपिका ने किया।
इस अवसर पर प्राध्यापक श्रीमती सुजाता गहरवाल, श्रीमती रिंकू भाटिया, विकासचंद्र शर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी वर्मा सहित अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे। साथ ही महाविद्यालय प्रतिनिधि सौरभ, अमन, अभिषेक सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई. पी. मिश्रा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निर्देशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने अपनी हार्दिक शुभकामनॉए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *