संजय रूंगटा ग्रुप के छात्रों ने रोपे पौधे
भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस पर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकि विश्वविद्यालय के नये कैम्पस नेवई भाठा में संजय रूंगटा ग्रुप कोहका-कुरूद रोड भिलाई के इंजीनियरिंग छात्रों ने भी पौधरोपण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो.एम.के.वर्मा मुख्य अतिथि थें। कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का भी सहयोग रहा।
वि.वि. के नये कैम्पस में आने वाले वर्षाकाल में बड़ी संख्या में पौधरोपण का लक्ष्य है। इसकी शुरूआत विश्व पर्यावरण दिवस से की गई। इस अवसर पर दुर्ग-भिलाई के विभिन्न कॉलेजो के रासेयो के स्वयंसेवी छात्रों ने कैम्पस में बाउंड्रीवाल के किनारे 100 से अधिक पौधो का रोपण किया। कुलपति प्रो.वर्मा ने छात्रों से इन पौधों को जीवित रखने के लिए भी संकल्प दिलाया। परिसर में रोपे गये पौधों में गुलमोहर, नीम एवं पीपल के पौधे शामिल है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के सब इंजीनियर विनय करकसे, रश्मि, ओपी मिश्रा, डॉ.नागेन्द्र त्रिपाठी एन.एस.यू.आई. के आशीष यादव, सुमीत पवार, आदित्य सिंह, अभिषेक मिश्रा, शरद मिश्रा, आशीष शुक्ला सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।