सीएसआईटी स्टूेडेंट्स ने बनाई रेसिंग कार
दुर्ग। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (सीएसआईटी) के इंजीनियरिंग छात्रों ने फार्मूला रेसिंग कार (एफ-6) का निर्माण कर पूरे देश में पुन: एक बार राज्य व अपने कालेज का नाम रोषन किया। कालेज के 17 छात्रों की एक टीम ने महिनों मेहनत करके फार्मूला (एफ-6) कार की प्लानिंग, डिजाईनिंग, माडलिंग तथा निर्माण की सारी प्रक्रियाओं को कालेज के ही लैब में पूरा कर यह सिद्ध कर दिया कि कालेज के छात्र किसी भी राष्ट्रीय संस्थान से कम नहीं है। छात्रों की इस फार्मूला कार का प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय स्टूडेन्ड फार्मूला रेसिंग कार प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 4 जुलाई से 8 जुलाई तक नोएडा में होगी। छत्तीसगढ़ राज्य में सीएसआईटी पहला ऐसा कालेज है जहां छात्रों ने स्थानीय स्तर पर एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये फार्मूला कार का निर्माण किया। इस कार को अभी 70 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से सफलतापूर्वक चलाया गया है। कार के डिजाईनिंग में उन सारी बातों का खास ध्यान रखा गया जो कि एक फार्मूला कार में होना चाहिये। टीम द्वारा पहले इस कार के वर्चुअल डिजाईन तैयार किया गया। संस्था में उपलब्ध साफ्टवेयर क्रियो, एडम्स, एन्सिस और सॉलिड वक्र्स के सहयोग से वर्चुअल डिजाइन तैयार किया गया। इस डिजाईन को पूरी तरह विश्लेषण एवं परीक्षण (स्टेटिक, डायनेमिक, ड्यूरेबिलीटी एंड इन्ड्यूरेन्स टेस्ट) के पश्चात इस कार का फैब्रीकेशन संस्था के सेन्ट्रल वर्कशॉप में किया गया जहां पर सारी सुविधाएँ उपलब्ध है। इसकी एरोडायनामिक बॉडी रफ्तार में सहायक है। इसके साथ ही विशेष रुप से डिजाईन किये गये चक्के चालक को सुरक्षा प्रदान करते हंै।
सुप्रा में सीएसआईटी की तरफ से भाग लेने वाली टीम का नाम है – टीम शिवाजी और कार का नाम पैन्थर है। इस कार में 500 सीसी इंजन, 1580 मिलीमीटर व्हील बेस, ट्रैक विड्थ (रियर) 1150 मिलीमीटर, ट्रैक विड्थ (फ्रन्ट) 1340 मिलीमीटर, क्रोम एलाय से बना ट्यूबलर स्पेस फ्रेम, पुश राड एसी हिटेड डबल विशबोन सस्पेन्शन, एलाय व्हील रिम 14 इंच, टायर योकोहामा मिषेलिन, कार का वजन 370 किलो (ड्राइवर सहित) 4 डिस्क ब्रेक, कस्टम स्टेयरिंग, ग्लास फाइबर और कम्पोजिट से बना बॉडी और चेन स्प्राकेट डिफ्रेन्शियल है।
सीएसआईटी की 17 प्रतिभागी विद्यार्थियों की टीम में कालेज के मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इंजी. और मेकाट्रॉनिक्स इंजी. ब्रांच के विद्यार्थी शामिल हंै।
नोएडा में होने वाली यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता श्ैन्च्त्।श् देष की प्रतिष्ठित संस्था ै।म् प्छक्प्। द्वारा आयोजित की गई है। यह संस्था देष के इंजीनियरिंग कालेजों में आटोमोबाईल निर्माण हेतु छात्रों को विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित करती है तथा इस क्षेत्र में छात्रों द्वारा किये गये अनुसंधानों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करती है। इस कार को प्रतियोगिता में भाग लेने के पहले उस संस्था ;ै।म्द्ध द्वारा सम्पूर्ण परीक्षण किया जायेगा। इस परीक्षण में रेस के योग्य पाये जाने के पश्चात ही कार को प्रतियोगिता के लिये योग्य माना जायेगा।
यह गर्व का विषय है कि सीएसआईटी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था से न केवल संबद्ध हुआ है बल्कि यहां पर उसका एक स्टूडेन्ट चेप्टर भी खुला है। इस कार के निर्माण में कालेज के चेयरमेन श्री अजय प्रकाष वर्मा ने विषेष मार्गदर्षन दिया तथा तकनीकी निर्देषन कालेज के डायरेक्टर डा. अनुराग वर्मा ने दिया।
फार्मूला रेसिंग कार बनाने का काम मैकनिकल अंतिम वर्ष के छात्र संतोष महाराणा के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम ने किया। इसमें अभिषेक देवांगन, त्रिषांत साहू, अंकित चंद्राकर, भूपेन्द्र साहू, दिवेष, धनंजय साहू, अभिउदय शुक्ला, मृणाल बेनर्जी, विवेक पटले, विक्रांत सिन्हा, मनीष साहू, उमेन्द्र साहू, निखिल राणा, तरुण, अतुल एवं कान्हा यादव शामिल हैं।