स्वरूपानंद कालेज हुडको में प्रवेश प्रारंभ

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश प्रारंभ है। महाविद्यालय में डिग्री, डिप्लोमा तथा पीजी कोर्सेस उपलब्ध हैं। महाविद्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार बीबीए, बीसीए, बीकॉम (प्लेन विथ सीए), बीएससी (पीसीएम, जेडबीसी, सीएस, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी) तथा बीएड, एमएड, डीएलएड में प्रवेश प्रारंभ है। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमएससी (मैथमेटिक्स, कम्प्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी तथा बायोटेक्नोलॉजी) उपलब्ध है। इसके अलावा एमकॉम, एमए (हिन्दी) प्रस्तावित हैं। महाविद्यालय का कैम्पस पूर्णत: वाईफाई है। एमएनसी की जरूरतों के मुताबिक टाटा इंस्टीट्यूट सर्टिफाइड (एनयूएसएसडी) कोर्स उपलब्ध है। सीएस फाउण्डेशन, सीपीटी कोचिंग की सुविधा कैम्पस में ही उपलब्ध है। संस्था द्वारा औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन किया जाता है। सभी छात्रों को ईनोट्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *