AVISH EDUCOM के ईवेन्ट में ‘ऐंग्री-बर्ड’ का मजा

avish educomभिलाई। दुर्ग शहर के पहले एडूप्लेक्स अविश एडुकॉम का लोगों से जुडऩे का प्रयास जारी है। संस्था द्वारा बच्चों के लिए तरह तरह के ईवेन्ट्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी ईनाम भी जीत रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की शॉम सूर्या टीआई मॉल में ऐंग्री बड्र्स गेम का आयोजन किया गया। बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी इसमें खूब निशाना लगाया।
अविश एडूकॉम के संचालक मनीष पारख एवं निदेशक नीलेश पारख ने बताया कि हम लोगों तक इस बात की जानकारी पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे हैं कि रोजगार का बाजार तेजी से बदल रहा है। धीरे धीरे स्कूल कालेज के एजुकेशन का पैटर्न भी बदल रहा है। प्रधानमंत्री का पूरा जोर रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम एवं जॉब स्किल्स पर है। इसके लिए शासन के साथ साथ निजी क्षेत्र द्वारा भी बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। अविश एडूकॉम एक ऐसा ही एडूप्लेक्स है जहां एक ही छत के नीचे विभिन्न विधाओं के लिए सर्टिफाइड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जा रहा है।
रविवार शाम के ईवेन्ट में बड़ी संख्या में बच्चों एवं बड़ों ने हिस्सा लिया। कम्प्यूटर और स्मार्ट फोन के इस लोकप्रिय खेल का यह बड़ा और लाइव संस्करण था। ईवेन्ट् का आयोजन टैलेन्टवॉल द्वारा किया गया था।
शाम को हुई बारिश के बावजूद यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। निशानेबाजी के लिए यहां एक आदमकद गुलेल की व्यवस्था की गई थी। लोग इससे निशाना साधते रहे और जीतने पर पुरस्कृत भी होते रहे। पुरस्कृत होने पर बच्चों के चेहरे खिलते रहे।
इसके साथ ही अविश एडूकॉम के वालंटियर्स यहां लोगों को संस्था द्वारा संचालित विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की जानकारी देते रहे। ईवेन्ट देर रात तक चलता रहा और लोग सपरिवार इसका आनंद लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *