जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 तक

दुर्ग। कलेक्टर, श्रीमती आर. शंगीता के निर्देशन में जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आयोजन 24 जुलाई 2016 तक किया जा रहा है। जिले में पदस्थ ए.एन.एम. व मितानिनों द्वारा दम्पत्तियों से संपर्क कर, उन्हें परिवार कल्याण नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। परिवार कल्याण की आवश्यकताओं का आंकलन कर सूक्ष्म कार्य योजना का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम व वार्ड स्तर पर आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में पखवाड़े संबंधी प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैै। उल्लेखनीय है कि शासन के नियमानुसार परिवार कल्याण के तहत महिला नसबंदी ऑपरेशन कराने वाले को प्रोत्साहन के रूप में 1400 रूपए व पुरूष नसबंदी कराने वाले को 2000 रूपए की राशि दी जाएगी। इसी तरह नसबंदी प्रेयकों को क्रमश: महिला के लिए 200 एवं पुरूष के लिए 300 रूपए की राशि दी जाएगी।
जिला आरसीएच कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुदामा चन्द्राकर ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान जिले एवं विकासखण्ड स्तर से ग्रामों व वार्डों में भ्रमण कर माइकिंग, प्रदर्शनी व परामर्श का संचालन, शासकीय नर्सिंग, कालेजों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं हेतु परिवार कल्याण से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान कल्याण के महिला एवं पुरूष ऑपरेशन जिला चिकित्सालय, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला, बीएसपी सेक्टर-9 चिकित्सालय भिलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों धमधा, अहिवारा, पाटन, उतई में प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। जिले के सभी शासकीय अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कॉपर-टी, निवेशन, मौखिक गर्भ निरोधक व निरोध वितरण की नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *