पूरी हुई अपचारियों की मंशा

bal-sudhar-grihदुर्ग। बाल संप्रेक्षण गृह में रखे गए अपचारियों की मंशा अब पूरी होती दिखाई दे रही है। अब यहां प्रतिदिन अलग अलग अधिकारी निरीक्षण करेंगे तथा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। गौरतलब है कि यहां अव्यवस्था को लेकर अपचारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिसमें एक सिपाही घायल हो गया था। इसके बाद 43 अपचारी भाग गए थे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती आर. शंगीता ने बाल सम्प्रेक्षण गृह पुलगांव दुर्ग के प्रतिदिन के कार्यों का निरीक्षण एवं सुधार हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। अधिकारीगण सप्ताह के सातों दिन निरीक्षण करेंगे, वहां रहने वाले बालकों से चर्चा करेंगे एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण करेंगे। किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका हल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही का अंकन बाल सम्प्रेक्षण गृह में रखे गए रजिस्टर में हस्ताक्षर सहित किया जाएगा और इससे बाल सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक को भी अवगत कराया जाएगा।
नियुक्त अधिकारियों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एके वाजेपयी प्रत्येक सोमवार को, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कैलाश वर्मा मंगलवार को, तहसीलदार अरविंद शर्मा बुधवार को, डिप्टी कलेक्टर राजेश पात्रे गुरूवार को, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती यामिनी पाण्डेय शुक्रवार को, संयुक्त कलेक्टर पीपी प्रधान शनिवार को एवं अतिरिक्त तहसीलदार धनराज मरकाम रविवार को बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *