भिलाई महिला महाविद्यालय में बीएड काउंसिलिंग

bhilai-mahila-mahavidyalayaसीजीडीटीई की वेरी गुड कैटेगरी में है भिलाई महिला कॉलेज, ऑनलाइन काउंसिलिंग 18 से
भिलाई (निसं)। महिला महाविद्यालय में छात्राओं के लिये द्वि-वर्षीय बीएड कोर्स का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने प्रत्येक वर्ष शत-प्रतिशत परिणाम देकर रिकॉर्ड उपलब्धि दर्ज की है। विगत वर्ष कॉलेज की छात्रा ने बीएड कोर्स की विश्वविद्यालयीन प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान अर्जित किया था। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) ज़ेहरा हसन ने बताया कि भिलाई महिला महाविद्यालय में बीएड की प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की वजह से कॉलेज को डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदान की गई रेटिंग में वेरी गुड केटेगरी में रखा गया है। भिलाई का एकमात्र महिला बीएड कॉलेज होने, छात्राओं हेतु सुरक्षित वातावरण तथा प्रात:कालीन पाली में बीएड कक्षाओं के संचालन की वजह से यह कॉलेज सदैव से प्रवेश हेतु ट्विनसिटी की छात्राओं तथा अभिभावकों की पहली पसंद रहा है।
कॉलेज के बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि छ.ग. व्यापम द्वारा आयोजित प्री-बीएड परीक्षा के आधार पर एससीइआरटी द्वारा बीएड कोर्स हेतु ऑनलाईन आबंटन कार्यक्रम 2016 की सूचना जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार तीन चरणों में होने वाली काउंसिलिंग के प्रथम चरण में ऑनलाइन विकल्प फॉर्म भरने की तिथि दिनांक 18 से 22 जुलाई, द्वितीय चरण की 6 अगस्त से 9 अगस्त तथा तृतीय चरण की तिथि 22 से 29 अगस्त, 2016 रखी गई है। भिलाई महिला महाविद्यालय का कॉलेज कोड 114328 है। ऑनलाइन काउंसिलिंग, प्रवेश संबंधी जानकारी तथा नि:शुल्क मार्गदर्शन हेतु कॉलेज के बीएड विभाग में कार्यालयीन दिवस तथा समय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *