गादीरास के शहीद को युवा छजकां की श्रद्धांजलि

gadiras-shaheed-tanwarरायपुर। गादीरास में शहीद हुए डीआरजी के आदित्य शरण तंवर को युवा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने प्रदेश भर मेें समारोहपूर्वक श्रद्धांजलि दी। युवा छजकां ने इसके साथ ही शहीद आदित्य को सर्वोच्च वीरता सम्मान अशोक चक्र दिए जाने की मांग की। प्रदेशभर के युवा छजकां कार्यकर्ता ने अपने-अपने शहर-गांव के मुख्य चौक-चौराहे पर ्रआयोजन किया। ज्ञात रहे कि शहादत के बाद सबसे पहले छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ही तंवर परिवार से मिलने अम्बेडकर अस्पताल पहुंचे थे।शहीद आदित्य तंवर को नक्सलियों की मांद में घुसने में महारत हासिल था। पिछले मोर्चे पर उन्होंने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। इसी जांबाजी का इनाम उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के रूप में मिलने वाला था। आदित्य को बटालियन की तरफ से 15 दिन की छुट्टी मिली थी। लेकिन छुट्टी पूरी होने से पहले ही वे अपने कैंप गादीरास लौट गए। पिछले महीने 28 तारीख को मोर्चे पर लौटने से पहले वे अपनी मां से यही कह कर गए थे कि वो अब लौटेंगे तो वर्दी पर दो स्टार के साथ ही लौटेंगे। लेकिन उनके शहीद हो जाने की ही खबर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *