हादसों को दावत दे रहा सेक्टर-4 का हैण्डपंप
भिलाई। सेक्टर-4 पश्चिम वार्ड 52 का एक हैण्डपंप हादसों को दावत दे रहा है। पिछले काफी समय से इस हैण्डपंप के बेस पर एक विशाल गड्ढा बन गया है पर किसी भी जिम्मेदार को फुर्सत नहीं कि वह इसकी सुध ले। शायद उन्हें किसी हादसे का इंतजार है। पश्चिम वार्ड 52 के मिलन चौक स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में लगे इस सरकारी हैंड पंप के बेस पर एक विशाल गड्ढा बन गया है। यह गड्ढा लगभग दो फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा है। हैण्डपंप किसी तरह टिका हुआ है। हैण्डपंप के पास जाने वाला व्यक्ति कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने कई बार इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को दी, इसकी फोटो खींच कर जिम्मेदार अधिकारियों को व्हाट्सअप किया पर किसी को भी अभी तक इधर झांकने की फुर्सत नहीं मिली है।