हेरीटेज पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण

heritageभिलाई। 70जी स्वंत्रता दिवस समारोह हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दुर्ग बॉय पास प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया एवं विद्यार्थियों तथा समस्त उपस्थित जनसमुदाय द्वारा राष्ट्र गान किया गया। स्ंाचालक बृजमोहन उपाध्याय, सचिव उमाकान्त मिश्रा एवं प्रधान अध्यापिका श्रीमती रचना निगम द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा की गयी कुर्बानियों एवं पिछले 69 वर्षों में भारत की सामाजिक एंव आर्थिक प्रगति का उल्लेख किया। विद्याार्थियों को विषेष रूप से स्वच्छ एवं हरित भारत का महत्व बताकर इस ओर प्रेरित किया एवं उन्होंने न केवल वृक्षों का रोपण किया अपितु विद्यालय के उद्यान में फूल एवं सब्जियों के बीजारोपण भी किया जिससे वे क्रीपर, क्लाइमबर, हर्ब एवं सर्ब का न सिर्फ किताबी ज्ञान लें परंतु वास्तविक में उन्हें बढ़ते, फूलते एवं फलते हुए भी देखें। विद्यार्थियों, विद्यालय के समस्त अधिकारी, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा हरित एवं स्वच्छ भारत के लिए अपने सहभागी होने के लिए शपथ ली।
इस अवसर पर रंगा-रंग सांस्कृति कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे बच्चों का फेंसी ड्रेस एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा रंगोली, फ्लावर तथा सलाद सजावट, देषभक्ति गीत एवं नृत्यों का आयोजन किया गया। कुमारी संस्कृति साहू ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए भाषण दिया। हिमांषी वर्मा एवं सुयष सिंह ने ” ऐ मेरे वतन के लोगो आँख में………” जैसे मार्मिक देषभक्ति के गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया। कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों ने ”वंदे मात्तरम” एवं ”देश रंगीला” पर सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुति की। अंत में बच्चों को मिठाई वितरण कर समारोह का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *