अजा छात्रों ने किया सरोज का सम्मान

दुर्ग। शिक्षक दिवस के अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सुश्री सरोज पाण्डेय से उनके कार्यालय जलपरिसर में दुर्गsaroj-pandey अनुसूचित जनजाति छात्रावास के छात्र मिलने आये। इन छात्रों ने सुश्री पाण्डेय का श्रीफल और स्मारिका देकर सम्मान भी किया। जब सुश्री पाण्डेय ने इन छात्रों से पूछा कि आज शिक्षक दिवस के दिन वह उनका सम्मान क्यों कर रहे हैं तो छात्रों ने जवाब दिया कि आप एक जनप्रतिनिधि के रुप में हमारी युवा पीढ़ी और समाज की पथ प्रदर्शक हैं और एक शिक्षक भी अपने छात्रों का पथ प्रदर्शक होता है, इसलिए आप भी हमारे लिए एक आदर्श शिक्षक की तरह हैं. आप सदैव हमारे और समाज का पथ प्रदर्शक बनी रहें, इस भावना से हमने आज आपका सम्मान किया है। ये छात्र स्वस्फूर्त ही सुश्री पाण्डेय से मिलने आये थे। उनके जवाब से अभिभूत होकर सुश्री पाण्डेय ने उन्हें उनके सुखद भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और जीवन में हमेशा सफल रहने की कामना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *