कौशल विकास में SSTC को मिले पांच ट्रेड
भिलाई। भारत सरकार के अनोखे पहल के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, भिलाई को कौशल विकास योजना के तहत 5 ट्रेड विशेषज्ञता के लिये चयनित किया गया है। इस कौशल विकास योजना के अन्तर्गत विभन्न विभागों में अध्यनरत छात्रों को चयनित कर विषय-विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया संस्था स्तर पर प्रारम्भ कर दी गई है।
उल्लेयखयनीय है की, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख योजना है। कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ऐसी ट्रेनिंग सुविधायें देना है जिससे की वे किसी विशेष क्षेत्र में कौशल अर्जित कर रोजगार आसानी से प्राप्त कर सके जिसमे कम लागत में अधिक काम हो सकें और ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक एवं जरुरत मंद लोग इससे अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हो सकें।
इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख आईपी मिश्रा, (अध्यक्ष), श्रीमती जया मिश्रा, (उपाध्यक्ष), श्री गांगुली श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी (एस.जी.ई.एस.), भिलाई एवं डॉ पी बी देशमुख, निदेशक एस.एस.टी.सी ने समस्त छात्र-छात्रों को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत किसी भी ट्रेड में दक्षता हासिल करने हेतु प्रेरित किया है साथ ही साथ उनसे आग्रह किया है की अधिक से अधिक लोगे इस योजना का हिस्सा बनकर राष्ट्र व समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।