ग्राहकों की जरूरत पर हो फोकस : डॉ अरुणा

इस्पात सचिव डॉ अरुणा शर्मा का भिलाई प्रवास
steel-secretary-aruna-sharmभिलाई। इस्पात मंत्रालय की सचिव डॉ अरुणा शर्मा ने भिलाई बिरादरी की गौरवशाली उपलब्धियों की प्रशंसा की और कहा कि इस्पात उद्योग जिस कठिन दौर से गुजर रहा है उसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में हमें अपनी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा और ग्राहकों की आवश्यकताओं के प्रति और अधिक सचेत रहना होगा।
इस्पात सचिव डॉ अरुणा सीईओ सभागार में संयंत्र के निष्पादन और आधुनिकीकरण व विस्तार परियोजना से संबंधित प्रस्तुतिकरण के बाद अधिकारियों से मुखातिब थीं। उन्होंने कहा, भिलाई के गौरवशाली इतिहास के मद्देनजर सबको भिलाई से बड़ी अपेक्षाएँ हैं इसलिये आवश्यक है कि हम बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप उत्पाद बनायें और उन्हें सुनियोजित मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के साथ ग्राहकों को उपलब्ध करायें।
डॉ अरूणा शर्मा, आईएएस के साथ इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव, सुनील बर्तवाल, सेल चेयरमैन पीके सिंह, निदेशक (परियोजनाएं) जी विश्वकर्मा और निदेशक (तकनीकी) श्री रमन भी आये।
डॉ अरूणा ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमाँक-7, स्टील मेल्टिंग शॉप-2, प्लेट मिल एवं रेल व स्ट्रक्चरल मिल (विजिटर्स गैलरी) जैसे मुख्य उत्पादन इकाइयों के इस्पात निर्माण से संबंधित तकनीकी प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने रेल वेल्डिंग लाइन एवं यूनिवर्सल रेल मिल, ब्लास्ट फर्नेस क्रमाँक-8 के परियोजना साइट का भी अवलोकन किया। उन्होंने यूआरएम में वृक्षारोपण भी किया।
उन्होंने योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा उनके शीघ्र क्रियान्वयन हेतु दिशानिर्देश दिये। उन्हें इन परियोजनाओं में हुई अब तक प्रगति और भविष्य की कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *