भिलाई नराकास को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजभाषा प्रचार प्रसार के सर्वोच्च सम्मान से विभूषित किया है। इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं गृह राज्य मंत्री किरेन रीजीजू भीं उपस्थित थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी (संकार्य) पीआर देशमुख एवं वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) डॉ बी एम तिवारी एवं डी पी देशमुख वरिष्ठ प्रबंधक (एसआरयू) ने राष्ट्रपति से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
गौरतलब है कि यह पुरस्कार पूरे भारत वर्ष के ‘क’ क्षेत्र स्थित नराकासों अर्थात् लगभग 11 राज्यों के बीच नराकास भिलाई को लगातार दूसरे वर्ष प्राप्त हुआ है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की स्थापना वर्ष 1985 में हुई, तब से लेकर अब तक समिति के सदस्य संस्थानों द्वारा हिंदी में निरंतर बेहतर कामकाज किया जा रहा है। सम्प्रति इस समिति में भारत सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक तथा बीमा कंपनियों को मिलाकर कुल 51 सदस्य संस्थान हैं। इस समिति का सचिवालय भिलाई इस्पात संयंत्र है, जिसकी अध्यक्षता की बागडोर भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री एम रवि के हाथों में है। समिति के सचिव के रूप में डॉ बी एम तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा सचिवालय का सफल संचालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *