बास्केटबाल में श्री शंकराचार्य कालेज विजेता

shankaracharya-mahavidyalayभिलाई। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा शासन के निर्देशानुसार एवं सेंट थामस महाविद्यालय रूवाबांधा भिलाई, के तत्वाधान में अंर्तमहाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय दो दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2016 को किया गया। उक्त प्रतियोगिता मेें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी के खिलाडियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए क्वाटर फाइनल मैच में स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको, भिलाई को 19-8 से पराजित किया एवं सेमीफाइनल मैच में सेठ रतनचंद सूराना महाविद्यालय दुर्ग को 39-30 से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेंट थॅामस कालेज से हुआ जिसमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के खिलाडियों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए 45-38 से पराजित कर विजयी होने का गौरव हासिल किया। टीम के खिलाडीयों के सदस्य इस प्रकार है – दिनेश कुमार मिश्रा, रूद्राक्ष कौस्तुब, कृष्ण कुमार पाण्डेय, शांतनु पाल, निलेश शर्मा, प्रशांत जेकब, देवेन्द्र चैहान, विवेक कुमार सिरमौर।
महाविद्यालय के दिनेश कुमार मिश्रा, रूद्राक्ष कौस्तुब, कृष्ण कुमार पाण्डेय का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जो विप्र कॉलेज रायपुर में आयोजित होगी।
उक्त प्रदर्शन के लिये विजेता टीम के सदस्यों को श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई.पी. मिश्रा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉं वीरेन्द्र कुमार सिंह ने एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *