एक दिन छत्तीसगढ़ जीतेगा रणजी ट्रॉफी : भज्जी

CGCL-2017-Harbhajan-Singhभिलाई। भारत की वल्र्ड कप विजेता टीम के हैट्रिक स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ रणजी ट्राफी का विनर होगा और यहां के खिलाड़ी टीम इंडिया में खेलेंगे। भज्जी यहां सेक्टर-1 इस्पात क्लब ग्राउण्ड में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के पहले सीजन के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में योग गुरू बाबा रामदेव, छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, उनकी पत्नी श्रीमती कृष्णा पाण्डेय, पूर्व मंत्री हेमचंद यादव, सीजीसीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय, वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा भी मौजूद थे।यंगिस्तान और छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के प्रयासों की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की तैयारियां देखकर वे हर्षित हैं। एलईडी फ्लड लाइट्स की तारीफ करते हुए भज्जी ने कहा कि उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है किन्तु इतनी बढिय़ा चमकदार रौशनी में कभी नहीं खेला।
अपनी शरारतों के लिए मशहूर भज्जी ने योगगुरू बाबा रामदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व उनका मुरीद है। वे भारत के सही मायने में ब्रांड अम्बेसेडर हैं जिनकी वजह से भारत की एक अलग पहचान बनी है। बाबा की ऊर्जा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे बाबा की शरण में जाकर योग सीखना चाहेंगे ताकि 100 साल तक जवान बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *