चलो.. उठो.. TAFREE करो.. वरना

TAFREE-Ashok-Pahadiaभिलाई। सिर्फ कुर्सी पर बैठे बैठे काम काम और काम करने वालों का क्या हश्र हो सकता है इसे तफरीह में देखा जा सकता है। नगर पालिक निगम के जनसम्पर्क अधिकारी एवं पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी अशोक पहाडिय़ा साडा के समय से निरंतर सेवा में हैं। तफरीह में जब वे साइकिल चलाने गए तो पैर उठ ही नहीं रहा था। एमआईसी में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने उनका पैर पकड़कर उन्हें साइकिल पर सवार कराया। TAFREE-Ashok-Pahadia1 TAFREE-Ashok-Pahadia2वहीं नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने वालों का बीपी और शुगर भी नार्मल आ रहा है। यहां अपोलो बीएसआर के स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना बीएमआई, ब्लड शुगर और रक्तचाप की जांच करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *