संतोष रूंगटा ग्रुप के ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स ने बाइक को बना दिया कार

rungta-automobile-engineeriभिलाई। जब शिक्षा पद्धति रोचक हो तो जोश आ ही जाता है। बच्चे प्रयोग भी करते हैं और सफल भी होते हैं। एक ऐसा ही प्रयोग किया है संतोष रूंगटा ग्रुप के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग शाखा के बच्चों ने। उन्होंने एक 158 सीसी बाईक को कार में बदल दिया है। टीम लीडर अंकित मिश्रा ने बताया कि इसे उन्होंने अभिषेक शर्मा और जतेश साहू की मदद से बनाया। एक ठुकी हुई बाइक को कन्वर्ट किया। RCET-Automobile-Engineersपेट्रोल की टंकी से लेकर पीछे का पूरा हिस्सा बाइक का ही है। हल्की सामग्री का इस्तेमाल कर इसकी बॉडी बनाई गई। स्टेयरिंग, क्लच, ब्रेक और एक्सीलरेटर के पैडल लगाए गए। गियर शिफ्ट का इंतजाम किया गया। सामने दो चक्के कार के लगा लिए। साइड डोर को स्टाइलिश बनाया जो ऊपर की ओर खुलते हैं। बहुत कम आवाज और धुंआ देने वाली यह गाड़ी एक लिटर पेट्रोल में 40 किमी चलती है।
जब पुलिस ने दौड़ाया : बच्चों ने बताया कि वे अपनी अजूबा कार का ट्रायल ले ही रहे थे कि पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस ने दौड़ाया तो हड़बड़ी में उन्होंने क्लच का कबाड़ा कर लिया। पर अब सबकुछ ठीक है। टीचर्स ने भी इस कार का मजा लिया है और संतुष्ट हैं। बस इसमें चढऩे उतरने के लिए थोड़ी फिटनेस दुरुस्त होनी चाहिए। ज्यादा लंबी टांग वालों के लिए इसे चलाना मुश्किल हो सकता है।
चेयरमैन सर की प्रेरणा : उन्होंने बताया कि चेयरमैन सर संतोष रूंगटा हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। वे कहते हैं प्रयोग करते रहो। उसके छोटा बड़ा होने की फिक्र मत करो। प्रयोग रचनाधर्मिता को प्रोत्साहित करता है और आगे जाने के द्वार खोलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *