किराए पर चल रहे गरीब आवासों का आवंटन होगा निरस्त

ihsdp-avas-bhilaiभिलाई। शासन की आवास योजना के तहत् निर्मित आईएचएसडीपी आवास, बाम्बे आवास, रैश्ने एवं अटल आवास योजना के तहत् आबंटित आवासों में मकान मालिक द्वारा स्वयं निवास न करके विक्रय अथवा किराये से चला रहे आवासों का आबंटन निगम निरस्त करेगी।आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा ने कहा है कि गरीबी रेखा सीमा के हितग्राहियों तथा शासन की योजना के तहत् बेदखल किये गये लोगों को निगम क्षेत्र में बनाये गये आईएचएसडीपी आवास, बाम्बे आवास, रैश्ने एवं अटल आवास योजना के तहत् निर्मित कुल तीन हजार से अधिक आवास में स्वयं के निवास हेतु हितग्राहियों को आबंटित किया गया था किन्तु जांच में यह बात सामने आया है कि ज्यादातर हितग्राही अपने नाम से आबंटित मकान को विक्रय कर दिये है अथवा किराये से चला रहें है निगम द्वारा सर्वें करवाकर ऐसे हितग्राहियों को लगातार नोटिस दिया जा रहा है किन्तु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
श्री दुग्गा ने आगे कहा कि ऐसे आवास जो किराये से चलाये जा रहें है अथवा आबंटिती ने अन्य को विक्रय कर दिया है इन आवासों को निगम शीघ्र निरस्त करने जा रही हैै और आवश्यकता पडऩे पर पुलिस बल के साथ बल पूर्वक आवासों को खाली कराकर निगम अपने आधिपत्य में लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *