महिलाओं से झपटमारी करने वाले गिरफ्तार

snatchingदुर्ग। राह चलते महिलाओं के पर्स छीनने वाले तीन शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने इनसे नगदी और मोबाइल बरामद किया है। 25 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर संदेही रोशन स्टारली एवं अन्य दो को मोबाईल के लिए ग्राहक की तलाश करते समय नेवई क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने लूट और छिनतई की वारदातों में हाथ होना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि 27 जनवरी को सेक्टर 9 बीएसपी अस्पताल मेडीकल स्टोर की तरफ स्कूटी से जा रही प्रणिता यादव से उन लोगों ने पर्स छीन लिया था जिसमें दो मोबाईल फोन भी थे। इसी तरह 5 फरवरी को नरेन्द्र बहादुर सिंह की पत्नी के हाथों से पर्स छीन लिया था। महिला अपने पति के पीछे बाइक पर बैठी थी। घटना के समय घबराकर वह बाइक से गिरकर घायल हो गई थी। पर्स में मोबाईल एवं नगदी मिली थी।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 6 फरवरी को विनय कुमार की पत्नी के हाथ से पर्स छीन ली थी। इसमें भी मोबाइल फोन और नगदी थी। प्रार्थी अपने पति के पीछे बाइक पर थी। घटना से वह गिर गई थी और उसे चोटें भी आई थीं।
एक अन्य वारदात में 12 फरवरी को सिविक सेन्टर रही प्रार्थिया चन्द्रप्रभा से पर्स छीन लिया था। पर्स में दो मोबाईल फोन भी था। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मोबाईल एवं नगदी रकम बरामद कर ली गई है। अग्रिम कार्यवाही थाना नेवई एवं भिलाई नगर से की जा रही है।
आरोपियों की पहचान इस तरह की गई है। रोशन स्टारले आ. सी एस स्टारले उम्र 19 साल साकिन सड़क 30 क्वाटर न. 8 डी भिलाई। डोमेष नायक आ. पी आर नायक उम्र 19 साल साकिन सेक्टर 7 क्वाटर न. 3 सी भिलाई। आशीष प्रसाद आ. रमेश चन्द्र प्रसाद उम्र 18 साल साकिन सेक्टर 7 सड़क 9 क्वाटर नं. 8 बी भिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *