यूपी चुनाव में भाजपा की जीत पक्की : पाण्डेय

bhilai-premprakash-pandeyभिलाई। प्रदेश के उच्च शिक्षा, राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हरदोई जनपद की सभी 8 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी की स्थिति सबसे बेहतर है। मोदी सरकार के कार्य व अखिलेश सरकार की असफलताओं का हमें लाभ मिलेगा।  श्री पाण्डेय हरदोई जनपद में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, जनता के रूझान व कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। श्री पाण्डेय ने हरदोई जनपद के सवायजपुर क्रमांक 154 के भाजपा प्रत्याशी माघवेन्द्र प्रताप सिहं रानू व सण्डीला विधान सभा क्रमांक 161 के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार अग्रवाल (राजिया) के पक्ष में जन संपर्क करते हुए मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जनपद की सभी 8 विधानसभाओं का दौरा किया है जहाँ मतदताओं में मोदी की सभा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। इस दौरान उनके साथ एलएम पाण्डेय, तेज बहादुर सिंह सहित छ.ग. से गये सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *