CMA छात्रों के लिए GST एवं Cashless पर सेमीनार

भिलाई। एलायंस कॉलेज द्वारा सीएमए के छात्रों के लिए जीएसटी और कैशलेस पर सेमीनार का आयोजन 19 फरवरी को होटल अमित पार्क में हैं। जिसमें प्रमुख रूप से केजे सोमय्या कॉलेज मुम्बई से डॉ. रश्मि सोनी (की नोट स्पीकर), रतन खटवानी (डायरेक्टर कमिश्नर सेन्ट्रल एक्साइज रायपुर), सतीष कुमार जाम्ब (एमडी भिलाई आयरन एंड स्टील), डॉ. प्रभात पाण्डे (चन्दूलाल चन्द्राकर हॉस्पीटल), भारत वर्ष में स्थान प्राप्त सीएमए/ सीए दिव्या रत्नानी, सीएमए अरिन्दम गोस्वामी (चेयरमैन रायपुर चेप्टर ऑफ कास्ट एकाउन्ट एवं प्रेक्टिसिंग कास्ट एकाउन्टेन्ट), चिरंजीव दास कोलकत्ता जीएसटी ट्रेनर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।दो दिन चलने वाले इस सेमीनार में कैशलेस सोसायटी, जीएसटी, सीएमए की भविष्य में सम्भावनाएं आदि विषयों पर चर्चा होगी। एलायंस कॉलेज एवं सीएमए फाइनल के छात्रों द्वारा आयोजित सेमीनार में एस.बी. इंडिया के अमित श्रीवास्तव (एमडी), आईपीसी अकाडमी, पी.सी. सृष्टि अग्रवाल, योगिता शर्मा, रेशमा वार्डे, सुमन सिन्हा, पूजा पटेल, प्रितकवल कौर, अंकिता बंजारे, एकता शर्मा, पीयूष संाघवी, बिरेश रजवाड़े, अभिषेक राय, दीपक यदू, अजय साहू, रजत केशरवानी, अपूर्वा मिश्रा, शिखा सिंह, सुरभी वर्मा, स्वाती शुक्ला, मोनिका सिंघल द्वारा रूपरेखा तैयार की गई हैं।
सीएमए डॉ. संतोष राय ने बताया कि जीएसटी और कैशलेस सोसायटी पर सेमीनार आज की जरूरत हैं।