आरसीईटी में एक्सेंचर का खास कार्यक्रम

RCET-Womens-Dayभिलाई। महिलाओं का विभिन्न क्षेत्रों में योगदान, महिलाओं की समस्याओं, उनसे निपटने के तरीके, कॉर्पोरेट लेवल पर महिलाओं को स्वस्थ वर्किंग एनवायरन्मेंट उपलब्ध कराना, उनकी सुरक्षा तथा व्यक्तिगत समस्याओं को तवज्जो देते हुए त्वरित समाधान करना आदि महिलाओं से जुड़े अन्य मुद्दों को अपने में समेटे हुए था विश्व-विख्यात मल्टीनेशनल कंपनी एक्सेंचर का आईडब्लूडी-2017 के तहत महिला सशक्तिकरण संबंधी कार्यक्रम। womans dayकार्यक्रम का आयोजन संतोष रूंगटा समूह कैम्पस, कोहका, भिलाई में आयोजित किया गया। एक्सेंचर द्वारा अपनी सामाजिक सहभागिता की दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के बाद से महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न स्थानों पर अपने प्रोग्राम्स प्रस्तुत कर एक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा इस कार्यक्रम के लिये देश के 12 चुनिंदा कॉलेजों का चयन किया गया था जिसमें संतोष रूंगटा समूह का रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी, भिलाई राज्य से एक-मात्र कॉलेज था।
एक्सेंचर द्वारा विगत वर्षों से संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का जबरदस्त कैम्पस प्लेसमेंट किया जा रहा है। मौके पर एक्सेंचर कंपनी की ओर से एमडी विवेक पुरी, सुमीत पासी, अजय सिंह, राजेश कुमार तथा रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर की ओर से चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रो. एडविन एन्थनी, समूह द्वारा संचालित कॉलेजों के प्रमुख डायरेक्टर आरसीईटी-डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी-भिलाई डॉ. अजय तिवारी, टीएण्डपी टीम मेम्बर्स, सहित कॉलेजों के समस्त विभागों की महिला फैकल्टी मेम्बर्स तथा छात्रायें उपस्थित थीं।
एक्सेंचर की टीम ने आरसीईटी के आॅडिटोरियम में वर्किंग वुमन्स की उपलब्धियों तथा उनसे जुड़ी समस्याओं को रेखांकित करते रीयल स्टेप ड्रामा के माध्यम से महिलाओं के लिये उचित वर्किंग वातावरण की आवश्यकता तथा एक्सेंचर द्वारा इनके लिये दी जा रही सुविधाओं को बताया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित एक्सेंचर के एमडी विवेक पुरी ने उपस्थित स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन किया तथा उनके सवालों के जवाब दिये। इसके अलावा उन्होंने कंपनी की जानकारी तथा कार्यक्षेत्रों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एक्सेंचर की टीम ने रूंगटा की इंजीनियरिंग छात्राओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बेस्ट सेल्फी, बेस्ट वॉल राइटिंग तथा व्हॉट्सएप राउण्ड का आयोजन किया तथा इसके विजेताओं को एक्सेंचर द्वारा पुरस्कृत किया। आरसीईटी की 3 छात्राओं तुष्मित कौर भाटिया, अदिति तिवारी तथा सुमन मिश्रा को बेस्ट परफॉरमिंग स्टूडेंट तथा कॉलेज की आईटी विभाग की फैकल्टी मेघा सेठ को भी कंपनी द्वारा बेस्ट फैकल्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसी दौरान अतिथियों द्वारा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), भिलाई की छात्रा पूर्वा किर्लोस्कर द्वारा लिखे गये नॉवेल अनदर लव का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संतोष रूंगटा ग्रुप के इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने नारी महिमा को दर्शाते विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें श्रेया सोम एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सामाजिक कुरीतियों और बुराईयों के प्रति नारी जागरण का आह्वान, नारी जीवन के विभिन्न पहलूओं तथा एस्पायरेशन को दर्शाते डांस ड्रामा की कॉलेज के 40 स्टूडेंट्स द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति जो कि अंत में फ्लैश मॉब में तब्दील हो गई आदि प्रमुख थीं। शेफाली चन्देल तथा आशीष कार्की के गीतों लुका-छुपी बहुत हुई…. तथा ओ री चिरैया…. ने उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *