तीन और सूदखोर पुलिस सपड़ में
सूदखोरों की जानकारी देकर करें सहयोग : पुलिस
भिलाई। सूदखोरों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना भिलाई नगर व छावनी में सूदखोर के विरूद्ध कार्यवाही की गई। सूदखोरों की शिकायत पुलिस अधीक्षक, दुर्ग तथा संबंधित थाना में दी जा सकती है। इन सूदखोरों द्वारा भोली भाली जनता को ठगा जा रहा है। ब्याज से अधिक वसूली के बाद भी ये सूदखोर अतिरिक्त राशि के लिए दबाव बनाते थे। पुलिस ने बताया कि इन सूदखोरों द्वारा रूपये के एवज में एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, स्टाम्प पेपर, रख लिया जाता है। साथ ही कोरे चेक में भी हस्ताक्षर करा कर रखा जाता था। रूपये वसूलने के नाम पर समय-समय पर धमकी दी जाती थी। रिसाली सेक्टर निवासी सीताराम निषाद ने अरविन्द और पप्पु से 5000/-रू. सीपीएफ लोन पटाने के लिए उधार लिया था। उधार के एवज में आरोपियों द्वारा एक कोरा चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कोरा चेक हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिया, बाद में चेक में 2,50,000/- रकम भरकर पैसा निकाल लिया गया। आरोपियों से पैसा वापस मांगने पर टाल मटोल कर पैसा वापस न कर धमकी दी जा रही थी। आवेदक की शिकायत पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 148/17 धारा 384,34 भादवि 3,4 कर्जा एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना छावनी में आवेदक श्यामबिहारी यादव, राजीव नगर, सुपेला ने आरोपी राकेश अग्रवाल, जलेबी चौक से 35,000 रू उधार लिये थे। उधार के एवज में राकेश अग्रवाल ने आवेदक की मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल.वाय.2176 व सीजी 07 एल.वाय.2199 के दस्वावेज आर.सी.बुक, टी.टी.ओ. फार्म में हस्ताक्षर करवाकर रख लिया गया। आवेदक द्वारा पूरा पैसा ब्याज सहित कुल 46000 रू वापस करने के बाद भी आरोपी राकेश अग्रवाल द्वारा मोटर सायकल वापस नहीं कर उसे और पैसे के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 154/17 धारा 294,384 भादवि 4 कर्जा एक्ट पंजीबद्व कर आरोपी राकेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।